झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डॉ रवींद्रनाथ टैगोर जयंती व मॉक ड्रिल गुरु गोविंद सिंह एडुकेशनल् सोसाइटी टेक्निकल कैंपस में सम्पन्न

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोविंद सिंह एडुकेशनल् सोसाइटी टेक्निकल कैंपस, कांड्रा, चास, बोकारो में बुधवार को रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती का आयोजन किया गया। उनके चित्र पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों तथा संस्थान के सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह तथा कॉलेज निदेशक -डॉ प्रियदर्शी जरूहार द्वारा पुष्प अर्पित किये गये तथा दीप प्रज्वलन किया गया। अपने संबोधन में निदेशक- डॉ जरूहार पाक के विरुद्ध भारतीय सशस्त्र सेना को तत्कालीन यशस्वी सर्जिकल प्रतिकार के लिए बधाई देते हुए बताया कि जी जी एस ई एस टी सी के प्रबंधक, शिक्षक, शिक्षकेतर, कर्मचारी, छात्र एवम् एन एस एस के स्वयंसेवक राष्ट्र सेवा को तत्पर है। उनको मॉक ड्रिल के दौरान मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त रहने और आवश्यकता पड़ने पर रक्त दान या किसी निर्देशित सेवा देने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर रश्मि ठाकुर, ओ एस डी, एच आर, प्रोफेसर कृतिका चौधरी, डॉ ए पी बर्नवाल- एन एस एस समंवयक ने किया। पलक कुमारी- सी एस इ की छात्रा ने उत्साहपूर्वक मंच का संचालन किया।

राष्ट्रगान द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संस्थान के अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह ने छात्र- छात्राओ एवं शिक्षकों को राष्ट्र सेवा हेतु तत्पर रहने को कहा।

Related posts

दीपिका पाण्डेय सिंह व केशव महतो कमलेश का शहीद रघुनाथ महतो इंटर महाविद्यालय में किया गया स्वागत

admin

कसमार सीएचसी में लगा पेंशन दिव्यांग कैंप, 176 दिव्यांगों ने दिया आवेदन

admin

सुभाष मुंडा के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी करे सरकार: सुदेश

admin

Leave a Comment