SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल निदेशक प्रभारी श्री बी.के. तिवारी “रुबरु” संवाद कार्यक्रम में अनाधिशासी कार्मिकों से हुए रूबरू

बोकारो (ख़बरआजतक) : गुरुवार को बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में “रुबरु” नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस संवाद सत्र में बीएसएल के 40 अनाधिशासी कार्मिकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक प्रभारी के नेतृत्व में सुरक्षा शपथ के साथ हुई। इसके उपरांत सहायक महाप्रबंधक श्री अमित आनंद ने बीएसएल द्वारा कर्मियों के ज्ञानार्जन एवं विकास हेतु किए गए प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने लिंक्डइन, फ्यूचर प्राइम, प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एमओयू, ई-पाठशाला जैसे प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे अवसरों पर प्रकाश डाला।

निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को सीखने के नए अवसरों का भरपूर लाभ उठाने की सलाह दी। उन्होंने डिजिटलाइजेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उभरते क्षेत्रों में अपडेट रहने की आवश्यकता पर भी बल दिया। परिचर्चा सत्र में प्रतिभागियों ने भी अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम का सफल संचालन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के उप महाप्रबंधक श्री राजेश कुमार ने किया।

Related posts

सरकार ने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया है इसके कारण आम लोग लाचार: सुदेश महतो

admin

रोटरी बोकारो में वोकेशनल सह क्लब अवार्ड समारोह आयोजित

admin

डीएवी नीरजा सहाय में करमा परब का आयोजन

admin

Leave a Comment