झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

बोकारो में सिंगापुर कार्निवल का भव्य शुभारंभ, देशभर के हस्तशिल्पियों ने बिखेरी कला की छटा

नितेश वर्मा,बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो के सेक्टर-4 मजदूर मैदान में एके इवेंट मैनेजमेंट की ओर से आयोजित सिंगापुर कार्निवल का रंगारंग आगाज़ हुआ। इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन बोकारो विधायक प्रतिनिधि एवं यूनियन नेता संग्राम सिंह ने फीता काटकर किया।

इस कार्निवल में बोकारोवासियों को सिंगापुर एयरलाइंस की थीम, दुबई का बुर्ज खलीफा, ट्विंस टावर, एफिल टावर जैसी विश्वप्रसिद्ध संरचनाओं की झलक के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के आकर्षक झूलों का आनंद लेने का अवसर मिल रहा है। आयोजक अब्दुल रजक काशमी ने बताया कि कार्निवल की थीम को मुंबई से विशेष रूप से बुलाया गया है, और देश के 20 राज्यों से आए कुशल हस्तशिल्प कलाकार अपने-अपने स्टॉल पर पारंपरिक कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।

काशमी ने बोकारोवासियों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में आएं, हस्तशिल्प उत्पादों का आनंद लें और खरीदारी के माध्यम से लोकल फॉर वोकल अभियान को समर्थन दें। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा लोकल को प्रोत्साहित करने की बात करते हैं, और यह कार्निवल भारत के कारीगरों को एक बड़ा मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

कार्यक्रम में उपस्थित संग्राम सिंह ने अपने संबोधन में भारत-पाक युद्ध की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “भारतीय सेना की वीरता के कारण देशवासी पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सैनिकों ने दुश्मन को करारा जवाब दिया है, और हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है।”

इस अवसर पर अरुण कुमार, बबलू गुप्ता समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सिंगापुर कार्निवल आगामी दिनों में बोकारोवासियों के लिए मनोरंजन, संस्कृति और शिल्पकला का एक अद्भुत संगम लेकर आया है।

Related posts

जेएलकेएम के महाअधिवेशन में दिखी एकता की झलक, पार्टी विस्तार का लिया संकल्प

admin

2023-24 के लिए होने वाले चेंबर चुनाव की बढ़ने लगी सरगर्मी, आखिरी दिन 57 नामांकन हुए प्राप्त

admin

रोटरी क्लब बोकारो द्वारा अंतरराष्ट्रीय गर्ल चाइल्ड डे मनाया गया

admin

Leave a Comment