खेल झारखण्ड बोकारो

एमजीएम स्कूल की जेबा नाज व साक्षी श्रीवास्तव ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीता स्वर्ण पदक

बोकारो (ख़बर आजतक) : एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर चार एफ के विद्यार्थियों ने आईआईएम बोधगया बिहार में चार से आठ मई तक हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स गतका प्रतियोगिता में एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक हासिल कर स्कूल व बोकारो का मान बढ़ाया। बालिका वर्ग के टीम इवेंट में स्कूल की जेबा नाज व साक्षी श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक जीता। झारखंड बालिका वर्ग की टीम ने फाइनल मैच में महाराष्ट्र को 81-43 अंक से पराजित कर स्वर्णिम सफलता हासिल की। प्रधानाध्यापक फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा कि जेबा नाज व साक्षी श्रीवास्तव ने अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इससे पूर्व झारखंड बालिका वर्ग की टीम ने क्वार्टर फाइनल में राजस्थान को 55-32 व पंजाब को 64-56 अंक से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में संघर्षपूर्ण मुकाबले में झारखंड की टीम ने मेजबान बिहार की टीम को 74-73 अंक से पराजित कर श्रेष्ठता सिद्ध की। कहा कि फरी सोती बालक वर्ग में तरुण कुमार व वेदांत भारद्वाज ने झारखंड टीम की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। झारखंड की टीम ने पहले क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ की टीम को 64-51 अंक से पराजित कर दिया। दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में झारखंड बालक वर्ग की टीम ने मध्य प्रदेश को 64-51 अंक से पराजित कर कांस्य पदक हासिल किया। झारखंड बालिका वर्ग की टीम को ओवर आल रनर अप का खिताब मिला। कहा कि प्रशिक्षक की देखरेख में खिलाड़ी राज्य व राष्ट्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। एमजीएम स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के अलावा प्रधानाध्यापक फादर डा.जोशी वर्गीस, शैक्षणिक निदेशक जार्ज जोसफ, उप प्रधानाध्यापक राखी बनर्जी, हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी, शारीरिक शिक्षक शिक्षक राजेश्वर सिंह, प्रशिक्षक राजीव सिंह, मीनाक्षी कुमारी, सौरभ कुमार, मोहसिन व वंदना कुमारी ने पदक विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

डब्लू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में राजरप्पा प्रोजेक्ट ने शील्ड पर जमाया कब्जा

admin

धनबाद : मैट्रिक में 760 व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए 17277 परीक्षार्थी

admin

एक्सआईएसएस में नए बैच 2024-26 के लिए मना फ्रेशर्स डे

admin

Leave a Comment