झारखण्ड बोकारो शिक्षा

पिट्स मॉडर्न स्कूल के 12वीं के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड में लहराया सफलता का परचम


गोमिया (ख़बर आजतक): पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया का सीबीएसई 12वीं बोर्ड का परिणाम बेहतर रहा। 149 विद्यार्थी 12वीं बोर्ड में शामिल हुए थे जिसका परिणाम शत प्रतिशत रहा। आलिया जुनैद 94.2%, नूरुल ऐमन 90% , शशांक कुमार 89.2%, आदित्य प्रकाश मुर्मू 89%, सुरभि शर्मा 89%, आर्यन राज 87.2% व नीव सलूजा 86.2% और वाणिज्य में कुमारी इशिका 93.4%, प्राची कुमारी 93.2%, सूरज कुमार पंडित 90.4%, कुमार हर्ष 88.4%, आदित्य बच्चन 86.4% और धीरज लाल कंज 84.6% प्राप्त कर विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया। आदित्य प्रकाश मुर्मू केमिस्ट्री और पेंटिंग में100, आलिया जुनैद, शशांक कुमार, सुरभि शर्मा, अदिति प्रसाद , एमडी अल्तमस, श्रुति कुमारी, कृतिका कुमारी, सुमित कुमार, साहिल कुमार, सूरज कुमार पंडित, कुमार हर्ष, सृष्टि प्रसाद और तानिया कुमारी 100 में 100(पेंटिंग में 14 और केमिस्ट्री में 01)अंक प्राप्त विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया ।


विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों और शिक्षकों की कठिन परिश्रम का परिणाम है। साथ ही ,विद्यालय के सभी शिक्षकगण ने भी सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाऍं दिए।
अभिषेक विश्वास महाप्रबंधक, आई.ई.पी.एल.ओरका, गोमिया और विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता ने सफल विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाऍं दिए। साथ ही, विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यगण ने भी सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाऍं दिए और उज्जवल भविष्य की कामना भी किए।

Related posts

सुजीत सिंह के नेतृत्व में हिंदू जागरण मंच ने लगाया सेवा शिविर

admin

Annual Blood Donation Camp organised in ESL Steel Limited’s Siyaljori Plant premises

admin

एसबीयू में स्ट्रेस मैनेजमेंट पर विशेषज्ञ सत्र, तनुश्री सेनगुप्ता ने दी मानसिक संतुलन की सीख

admin

Leave a Comment