झारखण्ड बोकारो

पूर्व मंत्री अकलू राम महतो की 78वीं जयंती चास में श्रद्धापूर्वक मनाई गई

बोकारो (ख़बर आजतक): शुक्रवार को किसान मजदूर संघ कार्यालय, चास में समाजवादी नेता सह पूर्व मंत्री अकलू राम महतो जी की 78वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और “अकलू राम महतो अमर रहें” के नारों के साथ उन्हें याद किया।

कार्यक्रम में एस. एन. सिंह ने कहा कि अकलू राम महतो के विचारों को अपनाकर ही विस्थापितों और मजदूरों का भला हो सकता है। किशोरी कुम्हार ने उन्हें ऐसा नेता बताया, जिन्होंने सभी जाति-धर्म के विस्थापितों को एकजुट कर अधिकार दिलाने का कार्य किया। फनी भूषण गोप ने कहा कि बोकारो के विस्थापित अगर अपने अधिकार पाना चाहते हैं, तो उन्हें अकलू बाबू के सिद्धांतों पर चलना होगा।

नकुल गोराई ने अकलू बाबू के कार्यकाल को सबसे अधिक विकासात्मक कार्यों से भरपूर बताया और कहा कि आज भी उनके जैसे ईमानदार नेता की जरूरत है। वहीं, उनके पुत्र राजेश महतो ने कहा कि वे बोकारो के शोषितों, पीड़ितों, अधिसंख्यकों, विस्थापितों और मजदूरों की लड़ाई लगातार लड़ते रहेंगे और हर सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे।

समारोह में वीरेंद्र नाथ गोप, सृष्टिधर कुमार, चंद्र मोहन रजवार, अजय पाल, करण बाउरी, आशीष महतो, दशरथ महतो, कमल साहब, कालीचरण बाउरी, आशीष कुमार, विनोद महतो, श्याम ठाकुर, पीयूष कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

पलामू : पुलिस ने आखिरकार मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोर को दबोचा,शहर में बेचने के फिराक में था

admin

चास मे शनि देव महाराज की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

admin

आजसू छात्र संघ में सैंकड़ों युवाओं की हुई एंट्री, संगठन को मिली नई ऊर्जा

admin

Leave a Comment