गोमिया झारखण्ड बोकारो

टीटीपीएस लालपनिया में त्रिपक्षीय वार्ता संपन्न, एक सप्ताह में पुनः बैठक का निर्देश

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया
गोमिया (ख़बर आजतक) : टीटीपीएस के लालपनिया स्थित प्रशासनिक भवन में सहायक श्रमायुक्त बोकारो की अध्यक्षता में टीटीपीएस प्रबंधन और ठेकेदार मजदूर यूनियन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई। यह वार्ता यूनियन द्वारा 15 अप्रैल 2025 को प्रस्तुत मजदूरों की विभिन्न समस्याओं पर की गई। उल्लेखनीय है कि इन समस्याओं के निराकरण हेतु यूनियन द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है।

वार्ता के दौरान यूनियन द्वारा उठाए गए मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा हुई। प्रबंधन और मजदूर पक्ष के प्रतिनिधियों की बातें सुनने के बाद सहायक श्रमायुक्त रंजित कुमार ने प्रबंधन को निर्देश दिया कि वे एक सप्ताह के भीतर पूरी तैयारी के साथ पुनः वार्ता करें।

वार्ता में प्रबंधन की ओर से उपमहाप्रबंधक (प्रशासन) श्री अशोक कुमार, उपकार्मिक निदेशक श्री राकेश कुमार सिंह एवं यूनियन की ओर से महासचिव इफ्तेखार महमूद, उपमहासचिव समीर कुमार हलदार, उपाध्यक्ष गेंद केवट, सचिन डेगलाल महतो, मुकुंद साव, जागेश्वर शर्मा, हीरालाल नायक, जगेश्वर राम, झल्लू हांसदा, धनंजय सिंह, मनोज तूरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

फोटो विवरण:

  1. वार्ता करते सहायक श्रमायुक्त, प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधि।
  2. मजदूरों को वार्ता की जानकारी देते इफ्तेखार महमूद।

Related posts

बकाया छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर आजसू विधायक निर्मल महतो का विधानसभा के बाहर धरना

admin

महिला समिति संचालित विद्यालय के बच्चों ने किया जैविक उद्यान व जगन्नाथ मन्दिर का भ्रमण

admin

धनबाद के अधिवक्ताओं ने दी हेमंत सोरेन को बधाई

admin

Leave a Comment