ऐसे आयोजनों से छात्र – छात्राओं का होता है सर्वांगीण विकास : किरण यादव
नितीश मिश्र, राँची
राँची (ख़बर आजतक) : नीरजा सहाय डीएवी में पाँच दिवसीय समर कैम्प का समापन हुआ । इसके अंतर्गत सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ज्ञातव्य है कि इस पाँच दिवसीय समर कैंप के दौरान छात्र – छात्राओं ने विभिन्न खेलों जैसे – बैडमिंटन, खो- खो, वालीबॉल, टेबल टेनिस, योग इत्यादि खेलों के साथ- साथ तबला वादन, हार्मोनियम, गिटार, बाँसुरी इत्यादि वाद्ययंत्रों के ज्ञान के साथ ही साथ नृत्य, गायन, कढ़ाई, बैग सिलना, फैब्रिक पेंटिंग की भी अतिरिक्त जानकारियाँ प्राप्त की। इनके अलावा क्ले के सामान बनाना एवं सुई- धागे से कढ़ाई के साथ ही साथ स्पोकेन इंग्लिश, ग्रामर इनरिचमेंट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनालिटी डेवलेपमेंट इत्यादि में भी बच्चों ने पूरे जोश एवं उत्साह से भाग लिया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय की पूर्व शिक्षिका सरिता बल्लभ ने भी अपने हुनर एवं अनुभव से बच्चों का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर प्राचार्या किरण यादव ने छात्र -छात्राओं के उत्साह एवं कुछ नया एवं किताबी ज्ञान से कुछ हट कर सीखने की लालसा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी यह लगन ही हमें कुछ हट कर करने की प्रेरणा देती है। इस प्रकार के आयोजनों से केवल उनका सर्वांगीण विकास होता है बल्कि उनकी रूचियों को भी नए पंख मिलते हैं और यही पंख प्रदान करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।