अपराध झारखण्ड राँची

सदर अस्पताल से नवजात बच्चे को चुराने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नितीश मिश्र, राँची

राँची (ख़बर आजतक) : राँची के मेन रोड स्थित सदर अस्पताल से नवजात बच्चे को चुराने की कोशिश करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लोअर बाजार थाना की पुलिस ने आरोपी 50 वर्षीय सुल्ताना खातून को मंगलवार को जेल भेज दिया। वह काँटाटोली के कुरैशी मोहल्ला, सुल्तान लेन की रहने वाली है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुल्ताना खातून पहले सहिया का काम करती थी और इसी कारण वह अस्पताल के कामकाज से अच्छी तरह परिचित थी। हालाँकि 2 साल पहले उसे इस काम से हटा दिया गया था। पुलिस पूछताछ में सुल्ताना खातून ने बताया कि वह बच्चे को नर्स के कहने पर अल्ट्रासाउंड कराने ले जा रही थी लेकिन पुलिस को शक है कि वह बच्चे को बेचने की कोशिश कर रही थी क्योंकि उसके खुद के बच्चे पहले से हैं।

इस मामले में बच्चे की माँ, निरसी देवी ने केस दर्ज कराया है। वह बुढ़मू थाना क्षेत्र के हेसलपीढ़ी गाँव की रहने वाली हैं। निरसी देवी ने बताया कि उन्होंने 17 मई की सुबह 7:45 बजे सदर अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। उसी शाम करीब सात बजे एक महिला उनके पास आई और कहा कि उनका पति नशे में अस्पताल के बाहर गिरा पड़ा है। महिला की बातों में आकर निरसी देवी अपने नवजात को लेकर उसके साथ ऑटो में बैठ गईं। थोड़ी दूर जाने के बाद महिला ने बच्चे को गोद से छीन लिया और ₹10 हजार देने लगी। जब निरसी देवी ने पैसा लेने से इनकार किया तो महिला झगड़ा करने लगी और ऑटो से उतरकर भाग गई।

इसके बाद निरसी देवी किसी तरह अपने बच्चे को लेकर वापस अस्पताल पहुँचीं और परिवार वालों व अस्पतालकर्मियों को पूरी बात बताई। हालाँकि उस समय पुलिस को सूचना नहीं दी गई। 19 मई को आरोपी महिला फिर से अस्पताल परिसर में दिखी जिसके बाद परिजनों और अस्पतालकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Related posts

सरला बिरला में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ, ‘ क्वांटम विज्ञान व तकनीक में हालिया प्रगति’ विषय पर की गई चर्चा

admin

Graduation Ceremony at DPS Bokaro

admin

विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों में व्यवहारिक अनुभव और आत्म चिंतन का विकास होता है : प्रधानाचार्या

admin

Leave a Comment