झारखण्ड पेटरवार बोकारो

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तेनुघाट में 70 छात्राओं के नामांकन को मिली मंजूरी

पेटरवार /तेनुघाट (ख़बर आजतक): पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, तेनुघाट में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए वर्ग 6 में छात्राओं के नामांकन हेतु चयन समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में विधायक प्रतिनिधि सह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, कल्याण पदाधिकारी कृष्णा दौराई बुरु, प्रभारी प्रधानाचार्य पूजा जायसवाल, शिक्षा विभाग के कौशल कुमार, प्रबंधन समिति अध्यक्ष परगना मरांडी एवं शिक्षिका सावित्री हेंब्रम उपस्थित थे।

विधायक प्रतिनिधि मुकेश महतो ने जानकारी दी कि चयन समिति द्वारा कुल 70 छात्राओं के नामांकन को अनुमोदन प्रदान किया गया। इसमें 27 छात्राएं ओबीसी, 16 एसटी, 08 एससी तथा 19 बीपीएल श्रेणी की हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि अल्पसंख्यक श्रेणी के लिए निर्धारित 5 सीटों पर अभी नामांकन नहीं हो पाया है। इस संबंध में अभिभावकों एवं बच्चों को प्रेरित किया जा रहा है। जैसे ही आवेदन प्राप्त होंगे, इन पांच सीटों पर भी नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Related posts

बोकारो के सेक्टर 2 सी में इस बार दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगा सोमनाथ मंदिर का प्रारूप

admin

हेमन्त सोरेन से मिले दीपांकर भट्टाचार्य, राज्य में चल रहे विकासात्मक योजनाओं सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा

admin

बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से भाजपा का सत्ता में आना सुनिश्चित : डॉ प्रणव कुमार बब्बू

admin

Leave a Comment