झारखण्ड बोकारो

प्रगतिशील किसान की प्रेरणादायक कहानी: सीमित संसाधनों से 5-7 लाख रुपये सालाना की आय अर्जित कर बने कृषि उद्यमी

धधकीडीह, पेटरवार, बोकारो से बासुदेव महतो की सफलता की कहानी

बोकारो: जन कल्याणकारी योजनाएं तब सार्थक मानी जाती हैं जब वे समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएं। ऐसी ही एक मिसाल पेश की है ग्राम धधकीडीह, पंचायत पिछड़ी, प्रखंड पेटरवार, जिला बोकारो के प्रगतिशील किसान श्री बासुदेव महतो ने।

बचपन से ही संघर्षों का सामना कर रहे श्री महतो ने जीविकोपार्जन हेतु नौकरी का रास्ता अपनाया, लेकिन कम आय के कारण फिर खेती की ओर रुख किया। भूमि के अभाव में उन्होंने लीज पर जमीन लेकर वर्ष 2020 में सब्जी की खेती शुरू की। प्रारंभ में दो एकड़ में शुरुआत कर अब वे पांच एकड़ भूमि पर सब्जी व अनाज की खेती कर रहे हैं।

कृषि विभाग और आत्मा योजना के सहयोग से उन्हें किसान समृद्धि योजना के तहत स्वचालित सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई इकाई मिली, जिससे वे अब सालभर खेती कर पाते हैं। उन्हें वैज्ञानिक तरीके से टमाटर, भिंडी, गोभी, बैगन, मिर्चा, धान, गेहूं आदि की खेती का प्रशिक्षण और मार्गदर्शन मिला।

आज श्री महतो न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हैं, बल्कि प्रति वर्ष 5 से 7 लाख रुपये की आय अर्जित कर रहे हैं। वे अब एक प्रेरणास्पद कृषि उद्यमी के रूप में उभर कर सामने आए हैं। उनका यह सफर साबित करता है कि इच्छाशक्ति, परिश्रम और सरकारी योजनाओं के सही उपयोग से कोई भी किसान आत्मनिर्भर बन सकता है।

Related posts

अभाविप ने राँची विश्वविद्यालय को घेरा, कहा – अतिशीघ्र जारी करे एकेडमिक कैलेंडर

admin

पलामू के छत्तरपुर में झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की प्रखंड स्तरीय कमिटी गठन का सम्मेलन हुआ संपन्न

admin

Bokaro : बीजीएच में रक्तदान शिविर का आयोजन   

admin

Leave a Comment