झारखण्ड बोकारो

प्रगतिशील किसान की प्रेरणादायक कहानी: सीमित संसाधनों से 5-7 लाख रुपये सालाना की आय अर्जित कर बने कृषि उद्यमी

धधकीडीह, पेटरवार, बोकारो से बासुदेव महतो की सफलता की कहानी

बोकारो: जन कल्याणकारी योजनाएं तब सार्थक मानी जाती हैं जब वे समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएं। ऐसी ही एक मिसाल पेश की है ग्राम धधकीडीह, पंचायत पिछड़ी, प्रखंड पेटरवार, जिला बोकारो के प्रगतिशील किसान श्री बासुदेव महतो ने।

बचपन से ही संघर्षों का सामना कर रहे श्री महतो ने जीविकोपार्जन हेतु नौकरी का रास्ता अपनाया, लेकिन कम आय के कारण फिर खेती की ओर रुख किया। भूमि के अभाव में उन्होंने लीज पर जमीन लेकर वर्ष 2020 में सब्जी की खेती शुरू की। प्रारंभ में दो एकड़ में शुरुआत कर अब वे पांच एकड़ भूमि पर सब्जी व अनाज की खेती कर रहे हैं।

कृषि विभाग और आत्मा योजना के सहयोग से उन्हें किसान समृद्धि योजना के तहत स्वचालित सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई इकाई मिली, जिससे वे अब सालभर खेती कर पाते हैं। उन्हें वैज्ञानिक तरीके से टमाटर, भिंडी, गोभी, बैगन, मिर्चा, धान, गेहूं आदि की खेती का प्रशिक्षण और मार्गदर्शन मिला।

आज श्री महतो न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हैं, बल्कि प्रति वर्ष 5 से 7 लाख रुपये की आय अर्जित कर रहे हैं। वे अब एक प्रेरणास्पद कृषि उद्यमी के रूप में उभर कर सामने आए हैं। उनका यह सफर साबित करता है कि इच्छाशक्ति, परिश्रम और सरकारी योजनाओं के सही उपयोग से कोई भी किसान आत्मनिर्भर बन सकता है।

Related posts

अभाविप कतरास कार्यालय में मनाई गयी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती

admin

बीजेपी में शामिल हुईं शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन

admin

चिन्मय स्माइल बैक प्रतिभा पोषण सम्मान समारोह में 44 मेधावी विद्यार्थियों के बीच छात्रवृत्ति राशि का वितरण

admin

Leave a Comment