झारखण्ड धनबाद

सांसद प्रतिनिधि खनन विभाग विजय कुमार सिंह ने की एसडीपीओ,निरसा से औपचारिक मुलाकात

सरबजीत सिंह, धनबाद

निरसा/चिरकुंडा:- सांसद प्रतिनिधि ( खनन विभाग), निरसा विधानसभा क्षेत्र से विजय कुमार सिंह ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत माणिक बाखला से औपचारिक रूप से मुलाकात की! जिसमें विजय कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि सांसद के आदेश के अनुसार विभिन्न विषयों पर वार्ता करने हेतु एक औपचारिक मुलाकात की गई है !

साथ ही कहा कि सांसद के द्वारा जो पद मुझे दिया गया है उस पद के पत्र को एस डी पी ओ, निरसा को दिया गया और आगे विभिन्न विषयों पर चर्चा हेतु जल्द अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा से मुलाकात करेंगे! वही विजय कुमार सिंह के साथ निरसा से विवेक के साथ साथ अन्य लोग मौजूद रहे ।

Related posts

लीला जानकी पब्लिक स्कूल के छात्रो ने फिर से एक बार NEET 2025 में सफलता का परचम लहराया

admin

होडिंग शुल्क में अनियमित वृद्धि पर झारखंड चैंबर की नाराज़गी, न्यायालय जाने की चेतावनी

admin

छत्तरपुर को जिला बनाने की सुगबुगाहट शुरू,
जिसको लेकर ज़िला बनने की सारी अहर्ताएं पूरी करता है छत्तरपुर

admin

Leave a Comment