झारखण्ड धनबाद

सांसद प्रतिनिधि खनन विभाग विजय कुमार सिंह ने की एसडीपीओ,निरसा से औपचारिक मुलाकात

सरबजीत सिंह, धनबाद

निरसा/चिरकुंडा:- सांसद प्रतिनिधि ( खनन विभाग), निरसा विधानसभा क्षेत्र से विजय कुमार सिंह ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत माणिक बाखला से औपचारिक रूप से मुलाकात की! जिसमें विजय कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि सांसद के आदेश के अनुसार विभिन्न विषयों पर वार्ता करने हेतु एक औपचारिक मुलाकात की गई है !

साथ ही कहा कि सांसद के द्वारा जो पद मुझे दिया गया है उस पद के पत्र को एस डी पी ओ, निरसा को दिया गया और आगे विभिन्न विषयों पर चर्चा हेतु जल्द अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा से मुलाकात करेंगे! वही विजय कुमार सिंह के साथ निरसा से विवेक के साथ साथ अन्य लोग मौजूद रहे ।

Related posts

अनन्त ओझा ने किया छतदार चबूतरा का शिलान्यास

admin

शशि थरूर से आवास पर आयोजित हाई प्रोफाइल पार्टी में शामिल हुए आदित्य

admin

कसमार : किशोरियों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन।

admin

Leave a Comment