कसमार झारखण्ड बोकारो

किशोर किशोरियों के बीच इंटरफ़ेस मीटिंग का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक): सहयोगिनी कार्यालय बहादुरपुर में जेंडर समानता के लिए किशोर किशोरी के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहयोगिनी की सचिव कल्याणी सागर ने बताया कि किशोरियों का नेतृत्व क्षमता विकास के साथ-साथ बाल विवाह तथा हिंसा को लेकर विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है। इसी संदर्भ में लड़के तथा लड़की के बीच व्याप्त जेंडर विभेद को समाप्त करने के लिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि घरेलू कामकाज सहित विभिन्न स्तर पर लड़का- लड़की के बीच जेंडर असमानता है , जिसे समाप्त करने के लिए लड़का तथा लड़की दोनों के बीच लगातार काम किए जाने की जरूरत है । सहयोगिनी द्वारा कसमार प्रखंड के 30 गांव में किशोरी क्लब बनाकर उनके बीच में नेतृत्व क्षमता का कार्य लगातार किया जा रहा है । इस कार्य में लड़कों की भूमिका को ध्यान में रखते हुए उनके साथ भी कार्य किए जाने की जरूरत है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहयोगिनी की समन्वयक कुमारी किरण ने कहा कि शिक्षा, संस्कृति, घरेलू काम, हिंसा रोक थाम आदि सभी क्षेत्र में प्रशिक्षण, बैठक, एक्पोजर विजिट कर असमानता को दूर करने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान समूह चर्चा, पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान सूर्यमणि देवी, पायल कुमारी, स्वाति कुमारी, नीतू मुर्मू, गौतम सागर आदि उपस्थित थे।

Related posts

INDIA ब्लॉक की रांची रैली में हंगामा, कार्यकर्ताओं में झड़प, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

admin

बोकारो : डीएवी 6 में बच्चों ने योगासन कर मोहा मन ।

admin

Jharkhand: हेमंत सरकार को हाईकोर्ट ने दिया झटका, कर्मचारी चयन परीक्षा मानदंड में किए गए संशोधन को किया रद्द

admin

Leave a Comment