झारखण्ड बोकारो

बोकारो विधायक श्वेता सिंह के त्वरित पहल से आमूरामू गांव में जल संकट का समाधान

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : चास प्रखंड के ओलगोडा पंचायत स्थित आमूरामू गांव में जल संकट की जानकारी बोकारो विधायक श्रीमती श्वेता सिंह को आज प्रातः एक समाचार पत्र के माध्यम से प्राप्त हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने तत्काल अपने प्रतिनिधियों को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। विधायक के कृषि विभाग प्रतिनिधि संजय प्रजापति, राहुल चटर्जी एवं शंभू दास ने चास प्रखंड के पेयजलापूर्ति विभाग के सहयोग से गांव पहुंचकर समस्या का समाधान सुनिश्चित किया।

विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की किसी भी जनसमस्या के समाधान हेतु तीव्र गति से कार्रवाई की जाती है। पेयजल से जुड़ी शिकायतों को 24 घंटे के भीतर सुलझाने का प्रयास किया जाता है।

कार्य पूर्ण होने के बाद ग्रामीण महिलाओं ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर जोगेश्वर महतो, लखींदर महतो, रामनवमी रजवार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

नवरात्रि के मौक़े पर लायंस क्लब मे डांडिया की धूम..

admin

रेट चार्ट नहीं लगाने वाले निजी अस्पतालों पर करवाई हो : विजय नायक

admin

बोकारो : तीरंदाजी प्रशिक्षक करण कर्मकार के बड़े पुत्र गोल्ड मेडलिस्ट नवोदित तीरंदाज दीपक का निधन

admin

Leave a Comment