गोमिया झारखण्ड बोकारो

पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने विभिन्न मुद्दों को लेकर कोल इंडिया अध्यक्ष से की मुलाक़ात

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो गुरुवार को कोलकाता स्थित कोल इंडिया के अध्यक्ष पीएम प्रसाद से मिले। तत्पश्चात पूर्व विधायक डॉ महतो ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के सीसीएल कथारा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया और एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया है कि विभिन्न कोलियरियों में संचालित आउटसोर्सिग कंपनियों द्वारा स्थानीय लोगों एवं विस्थापितों को नियोजन नहीं दिया जा रहा है।

इसमें 75 प्रतिशत प्रभावित विस्थापितों को नौकरी मुहैया कराई जाय। सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा, स्वांग, जारंगडीह आदि वाटर फिल्टर प्लांट कई दशकों से तकनीकी रूप से खराब एवं जर्जर स्थिति में है.इसे सुधारा जाए। मजदूर कॉलोनियों के साथ-साथ प्रभावित ग्रामीण विस्थापितों के घरों तक नदी का गंदा पानी कई वर्षों से सप्लाई किया जा रहा है। मजदूर एवं उनके परिवार सहित ग्रामीणों के स्वास्थ्य को देखते हुए इन सभी पर नया वाटर फिल्टर प्लांट स्थापित किया जाए। सीसीएल कथारा कोलियरी के कोयले के फेस में लगी भीषण आगलगी और जहरीले धुंए से ग्रामीणों को निजात दिलाया जाए। इसके कारण बडी आबादी वाली झिरकी गांव सहित अन्य गांव के लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहें है, वहीं ग्रामीणों के घर के धंसने की वजह भी बन रही हैं। जिसमें बचाव के लिए उचित कदम उठाया जाय. सीसीएल कथारा वाशरी प्लांट में अधिकारियों/अभियंताओं
की कमी को दूर किया जाय। वहीं जलपान गृह में मजदूरों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई जाए आदि मांगे शामिल हैं। कोल इंडिया के अध्यक्ष पीएम प्रसाद ने इस पर पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो को सकारात्मक पहल करते हुए भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा रखे गए विभिन्न समस्याओं और मुद्दों के समाधान के लिए यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठाएंगे।

Related posts

श्री महावीर जयंती पर झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ ने लगाया स्वागत शिविर

admin

BSL NEWS: बीएसएल एवं आईओसीएल ने हाई स्पीड डीजल के लिए समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर

admin

कसमार थाना के एसआई पर पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

admin

Leave a Comment