खेल झारखण्ड बोकारो

बोकारो में ग्रीष्मकालीन कबड्डी शिविर में बच्चों का जोश, 50 से अधिक प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर 9पटेल चौक कबड्डी मैदान में बोकारो जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन कबड्डी प्रशिक्षण शिविर में बच्चों में गज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा है। यह शिविर 17 मई से प्रारंभ हुआ है और 8 जून तक चलेगा। इस 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लगभग 50 से 55 बच्चे नियमित रूप से भाग ले रहे हैं, जो जिले के विभिन्न हिस्सों से आए हैं।

संघ के सचिव मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में बच्चों को कबड्डी के विभिन्न तकनीकी और व्यावहारिक पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षकों द्वारा खेल की बारीकियों के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस और टीम भावना पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शिविर के अंत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय टीम के लिए किया जाएगा। इसके बाद चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा।

बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी इस पहल से काफी उत्साहित हैं। जिला कबड्डी संघ का यह प्रयास ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत मंच प्रदान कर रहा है।

Related posts

मानसून सत्र से पहले भाजपा मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल का सरकार पर हमला जनमुद्दों पर चुप्पी

admin

चंदनक्यारी में आजसू का मिलन समारोह संपन्न, बोले सुदेश ‐ “झामुमो ने कभी जनहित में नहीं सोचा”

admin

Kasmaar: दो दिवसीय ग्राम क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू..

admin

Leave a Comment