गोमिया झारखण्ड धार्मिक पेटरवार बोकारो

तेनुघाट में सात दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ, भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ आयोजन

तेनुघाट: राधेश्वर धाम, तेनुघाट में सात दिवसीय महायज्ञ का आयोजन श्री श्री हनुमान मंदिर के नवनिर्माण के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। इस महायज्ञ की शुरुआत आज भव्य कलश यात्रा के साथ विधिवत रूप से की गई।

कलश यात्रा का नेतृत्व गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो, कृष्णा कल्याण परिषद के अध्यक्ष रामकुमार यादव, सचिव भीमलाल यादव, शिक्षक व समाजसेवी लालचंद यादव, भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति, कमोद यादव, राजेंद्र यादव, नागेश्वर यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गोपाल यादव, समाजसेवी प्रदीप यादव, दशरथ यादव एवं परिषद के अन्य सदस्यों ने किया।

समिति अध्यक्ष ने बताया कि 29 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद यह भव्य धार्मिक आयोजन हो रहा है, जिसका उद्देश्य जनजागृति फैलाना तथा हिंदू सनातन मूल्यों की पुनःस्थापना करना है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने कहा,

“समाज की सुख-शांति और सनातनी धर्म के उत्थान के लिए यज्ञ सदैव से सामाजिक चेतना का आधार रहा है।”

इस सात दिवसीय महायज्ञ में प्रतिदिन वेद पाठ, प्रवचन, भजन-कीर्तन एवं विशेष पूजन का कार्यक्रम निर्धारित है। स्थानीय श्रद्धालुओं में आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Related posts

ईको क्लब एवं आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब द्वारा मादक पदार्थों पर जागरूकता रैली व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

admin

बोकारो : चार दिवसीय राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता की शुरू …

admin

आदिवासी एकता महारैली को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

admin

Leave a Comment