अपराध झारखण्ड बोकारो

कबाड़ियों का नेटवर्क बना चोरों का अड्डा: छात्रा की साइकिल चोरी कर बेची, युवक रंगे हाथ पकड़ा गया

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (ख़बर आजतक): पेटरवार थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के पीछे कबाड़ी दुकानों की संलिप्तता एक बार फिर उजागर हुई है। ताजा मामला बाजार टांड़ स्थित एक कंप्यूटर कोचिंग संस्थान की छात्रा की साइकिल चोरी से जुड़ा है, जिसमें चोर ने जुर्म कबूल कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को कसमार थाना क्षेत्र के बरई निवासी चितरंजन महतो की पुत्री खुशबू कुमारी कोचिंग पढ़ने पेटरवार आई थी। उसने अपनी साइकिल कोचिंग के बाहर खड़ी की थी, लेकिन पढ़ाई के बाद बाहर निकलने पर साइकिल गायब थी। परिजनों को सूचना देने के बाद काफी खोजबीन की गई, पर कोई सुराग नहीं मिला।

घटना का खुलासा तब हुआ जब चोर साइकिल में हवा भरवाने के लिए स्थानीय दुकान पर पहुंचा। दुकानदार को संदेह हुआ, तो उसने वीडियो बना लिया। अगली सुबह जब छात्रा कोचिंग आई, तो दुकानदार ने वीडियो दिखाया जिससे साइकिल की पहचान हो गई।

इसके बाद छात्रा के पिता ने वीडियो में दिख रहे युवक की तलाश शुरू की। युवक को कोचिंग संस्थान के पास घुमते देखा गया और ग्रामीणों की मदद से पहचान कर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक की पहचान हडमित्ता निवासी आरिफ हुसैन के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि साइकिल चोरी कर पेटरवार के एक कबाड़ी को बेच दी थी।

स्थानीय लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना से एक बार फिर कबाड़ी दुकानों पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पेटरवार क्षेत्र में कई कबाड़ी दुकानों में चोरी की वस्तुओं की खुलेआम खरीद-फरोख्त होती है, जिससे चोरों को चोरी के माल को खपाने में आसानी होती है।

Related posts

राज्यपाल से मिले झारखण्ड चैंबर के नवनिर्वाचित सदस्यों का शिष्टमंडल

admin

विश्व आदिवासी दिवस को लेकर आदिवासी छात्र संघ की बैठक आयोजित

admin

डीपीएस चास में सदन उत्सव ‘आविर्भाव का समापन, यमुना सदन प्रथम

admin

Leave a Comment