झारखण्ड धार्मिक पेटरवार बोकारो

पेटरवार में श्री श्री 108 रूद्र महायज्ञ की निकाली गई भव्य कलश यात्रा

इस तरह का आयोजन से क्षेत्र के लोगों को अध्यात्म के प्रति सकारात्मक ऊर्जा जागृत होती है: डां लंबोदर महतो

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत के मंदिर टोला में आयोजित पंचदिवसीय श्री श्री 1008 श्री महारुद्र महायज्ञ सह शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर दिन सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकल गया। यह महायज्ञ का आयोजन 2 जून से 6 जून तक यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनेक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। वहीं दिन सोमवार को प्रातः 6:30 बजे से भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा में 501 महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं ने माथे और कलश धारण कर मंदिर टोला से प्रारंभ होकर गंगेश्वर महादेव मंदिर, तेनु चौक,एन एच 23 होते हुए बैंक मोड़, बाजार टांड़, मठटोला, बक्सी टोला, खत्रीटोला दुर्गा मंदिर होते हुए राजा तालाब पहुंच कर पंडितों नरेश कुमार पांडेय के द्वारा पूरे विधि विधान एवं मंत्र उच्चरणो के साथ कलश में जल भराय का कार्यक्रम किया गया। पुनः कसमार रोड होते हुए यज्ञ स्थल पर पूजा अर्चना एवं परिक्रमा कर कलश को स्थापित किया गया। इस कलश यात्रा में गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो, बविता देवी जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, पेटरवार मुखिया और बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति भी शामिल हुए। जन-प्रतिनिधियों ने कहा कि इस तरह का आयोजन से क्षेत्र के लोगों को अध्यात्म के प्रति सकारात्मक ऊर्जा जागृत होती है, यज्ञ समिति एवं पेटरवार एवं बुंडू की जनता को इस भव्य कार्यक्रम के लिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं। इस कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा और भक्ति गीतों के साथ पुरुष श्रद्धालु बैंड-बाजे और हर हर महादेव, जय श्री राम के जयघोष से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया। पंडाल में यज्ञ समिति के द्वारा शरबत एवं प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। वहीं महायज्ञ के दौरान हवन, पूजन, आरती, प्रवचन, भंडारा, कलश स्थापना और मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा जैसे धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन भी की जायेगी। यज्ञ का समापन 6 जून को शिव परिवार, राधे-कृष्ण, माता महाकाली आदि देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा, शोभायात्रा एवं भव्य सांस्कृतिक संध्या, भक्ति जागरण के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर प्रत्येक दिन श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में या कमेटी एवं ग्रामीणों का सराहनीय योगदान है।

Related posts

छत्तरपुर विधायक ने प्रखंड मुख्यालय में एक दर्जन से अधिक विभिन्न योजना का शिलान्यास एवं शबरी माता मंदिर का किया भूमिपूजन

admin

खनन टास्क फोर्स ने गोविंदपुर के 2 हार्ड कोक भट्ठों में की औचक जांच, मिला 3500 टन कच्चा कोयला व 400 टन हार्ड कोक

admin

World Cup 2023 Final में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से दी मात

admin

Leave a Comment