झारखण्ड बोकारो

बोकारो : राज्यपाल के आगमन से पूर्व डीसी-एसपी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

सभी विभागों को दिए गए निर्देश, तय समय पर तैयारियां पूरी करने का आदेश

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरुवार को माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार के प्रस्तावित कार्यक्रम देवनद-दामोदर महोत्सव-2025 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में बुधवार को उपायुक्त श्री अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री हरविन्दर सिंह ने दामोदर नदी तट के निकट तेलमच्चों ब्रिज के समीप प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीसी-एसपी ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने राज्यपाल एवं अन्य अतिथियों के स्वागत, आगमन मार्ग, वाहन पार्किंग, पंडाल, आरती स्थल जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा।

उपायुक्त अजय नाथ झा ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए सभी तैयारियों को तय समय पर पूर्ण करना अनिवार्य है। आयोजन संस्था के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करने का भी निर्देश दिया गया।

वहीं पुलिस अधीक्षक हरविन्दर सिंह ने सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की चूक से बचने के लिए सुरक्षा योजना को पुख्ता करने का आदेश दिया।

निरीक्षण के समय जिला स्तरीय अधिकारीगण, संबंधित विभागों के पदाधिकारी और आयोजन समिति के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Related posts

पेस आईआईटी & मेडिकल, बोकारो के छात्रों का जेईई मेन्स 2025 में ऐतिहासिक प्रदर्शन

admin

पलामू : पुलिस ने आखिरकार मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोर को दबोचा,शहर में बेचने के फिराक में था

admin

IICC और INIFD का BIZARRE शो 27 अक्टूबर को रेडिएशन ब्लू में

admin

Leave a Comment