झारखण्ड बोकारो

बोकारो में नशे के खिलाफ सख्ती: सप्लाई चेन तोड़ने के लिए जल्द बनेगा टास्क फोर्स :उपायुक्त

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो : जिले में बढ़ते नशे के अवैध कारोबार को लेकर बोकारो प्रशासन अब सख्त रुख अपनाने जा रहा है। नशे के खिलाफ व्यापक अभियान की रूपरेखा तैयार करते हुए जिला प्रशासन ने सप्लाई चेन को तोड़ने की रणनीति बनाई है। इस संबंध में बोकारो समाहरणालय के सभा कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिले के अधिकारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।

उपायुक्त ने कहा कि नशा आज युवाओं को कम उम्र में ही अपनी गिरफ्त में ले रहा है, जिससे न केवल आने वाली पीढ़ी प्रभावित हो रही है, बल्कि देश का भविष्य भी खतरे में पड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बहुत जल्द जिले में एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जो जगह-जगह छापेमारी अभियान चलाकर नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करेगी।

ये ख़बर भी देखे

अजय नाथ झा ने कहा, “अगर शहर में नशा लानेवाले और इसके पीछे काम कर रहे रैकेट को चिन्हित कर लिया जाए, तो बोकारो को नशामुक्त बनाने की दिशा में बड़ी सफलता मिलेगी।” उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिबंधित पान मसाला उत्पाद अब भी दुकानों में खुलेआम बिक रहा है, जो चिंता का विषय है।

प्रशासन का मानना है कि यदि दुकानों में बिक्री हो रही है, तो निश्चित तौर पर इसके लिए कहीं न कहीं स्टॉक किया जा रहा है। ऐसे में जिले में जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिससे इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों में हड़कंप मच सकता है।

Related posts

दीपिका पाण्डेय सिंह व केशव महतो कमलेश का शहीद रघुनाथ महतो इंटर महाविद्यालय में किया गया स्वागत

admin

हेमन्त सोरेन से मिला झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन व झारखण्ड पुलिस मेंस एसोसिएशन का शिष्टमंडल

admin

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने किया Saneyes Makeover Beauty Salon का उद्घाटन

admin

Leave a Comment