झारखण्ड धार्मिक पेटरवार बोकारो

श्री 1008 रूद्र महायज्ञ का‌ रुद्राभिषेक एवं हवन के साथ हुई पूर्णाहुत

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार : पेटरवार बुंडू पंचायत अंतर्गत मंदिर टोला (डीपू) में चल रहे पांच दिवसीय श्री श्री 1008 रूद्र महायज्ञ सह शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के पांचवें दिन शुक्रवार को मन्दिर में रुद्राभिषेक एवं हवन के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई। हवन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा मंदिर प्रक्षेत्र गुंजायमान हो उठा। हवन का कार्य में आये यज्ञाचार्य नरेश कुमार पांडेय एवं उनके सहयोगियों के द्वारा किया गया। यह मंदिर नीलकंठ महादेव महावीर मंदिर के नाम से जाने जाएंगे। इस दौरान जय भोले शंकर के नारों से मंदिर प्रक्षेत्र गूंज उठा। इस दौरान भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने मंदिर पहुंचकर भंडारा रूपी प्रसाद को ग्रहण किया। वहीं अहले सुबह छह से 12 बजे तक श्रद्धालुओं ने यज्ञमंडम की परिक्रमा कर पुण्य के भागी बने।
श्रीश्री 1008 रुद्र महायज्ञ के दौरान शुक्रवार देर रात अप्पू ग्रुप के द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरण का उद्घाटन गिरिडीह लोकसभा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, गोमिया के पूर्व विधायक दो लंबोदर महतो एवं जिप सदस्य प्रहलाद महतो ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने कहा की यह पूर्ण अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि सामूहिक सद्भाव आध्यात्मिक ऊर्जा और नैतिक आचरण का प्रेरक स्रोत भी है। यज्ञ के दौरान जैसा आचार विचार और व्यवहार हम अपनाते हैं अगर उसे अपने जीवन में उतार सके तो यही इस योजना की सच्ची सफलता होगी ‌। इस अवसर पर यज्ञ योजना समिति और ग्राम वासियों द्वारा दिए गए स्नेहा सम्मान और सहयोग के लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं ।इस मौके पर यज्ञ समिति, महिला यज्ञ समिति, लक्ष्मी पूजा समिति मंदिर टोला, वीणा परिषद सदस्य मेला टांड़, नवयुवक संघ मठ टोला, प्राचीन दुर्गा मंदिर एवं शिव मंदिर समिति खत्री टोला, गणेश पूजा समिति, गुरुजुआ दुर्गा मंदिर समिति, दुर्गा मंदिर समिति तेनु चौक, मनसा मंदिर समिति केवट टोला, मनसा मंदिर समिति भेलवा टांड़, गंगेश्वर धाम मंदिर समिति थाना,

बजरंगबली मंदिर समिति बुढ़वा टांड़ , विशेश्वर धाम मंदिर समिति प्रखंड कॉलोनी पेटरवार सभी समितियों एवं पेटरवार के आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु का यज्ञ को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा। इस योजना की सच्ची सफलता होगी ‌। इस अवसर पर यज्ञ योजना समिति और ग्राम वासियों द्वारा दिए गए स्नेहा सम्मान और सहयोग के लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं ।इस मौके पर यज्ञ समिति, महिला यज्ञ समिति, लक्ष्मी पूजा समिति मंदिर टोला, वीणा परिषद सदस्य मेला टांड़, नवयुवक संघ मठ टोला, प्राचीन दुर्गा मंदिर एवं शिव मंदिर समिति खत्री टोला, गणेश पूजा समिति, गुरुजुआ दुर्गा मंदिर समिति, दुर्गा मंदिर समिति तेनु चौक, मनसा मंदिर समिति केवट टोला, मनसा मंदिर समिति भेलवा टांड़, गंगेश्वर धाम मंदिर समिति थाना, बजरंगबली मंदिर समिति बुढ़वा टांड़ , विशेश्वर धाम मंदिर समिति प्रखंड कॉलोनी पेटरवार सभी समितियों एवं पेटरवार के आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु का यज्ञ को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

भाषा- खतियान आंदोलनकारी इमाम सफी लड़ेंगे बोकारो से चुनाव, विस्थापितों को दिलाएंगे न्याय

admin

पलामू के रामगढ़ थाना अंतर्गत अनिष्का मोबाइल स्टोर से अवैध विदेशी शराब जप्त, विक्रेता गिरफ्तार

admin

Jharkhand: पैदा होते ही नवजात बच्चे को मां ने एक लाख में बेचा, पुलिस ने पांच महिलाओं समेत 11 को पकड़ा

admin

Leave a Comment