अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो : फर्जी फेसबुक आईडी से उपायुक्त के नाम का दुरुपयोग, आमजन रहें सतर्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के नाम और प्रोफाइल फोटो का उपयोग कर एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है, जिसमें विभिन्न प्रकार के पोस्ट किए जा रहे हैं। यह मामला स्पष्ट रूप से साइबर फ्रॉड से जुड़ा है।

इस संबंध में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने आम नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अगर किसी फेक सोशल मीडिया अकाउंट, फोन नंबर या संदिग्ध आईडी से पैसे मांगे जाएं, या किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने वाला मैसेज या कॉल आए, तो ऐसे अकाउंट को तुरंत ब्लॉक करें और किसी लिंक या मैसेज को न खोलें।

उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी की निजी जानकारी का दुरुपयोग होता है या आर्थिक क्षति पहुंचती है, तो इसकी शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (https://cybercrime.gov.in) या निकटतम थाना में अवश्य दर्ज कराएं।

उक्त मामले की जानकारी जिला पुलिस को दी जा चुकी है और पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।

Related posts

आरयू कुलपति ने की वोकेशनल विभागों के निदेशकों संग बैठक

admin

बीजेपी विधायकों ने पत्र लिख कर विधानसभा अध्यक्ष को हटाने की मांग की, लगाए कई आरोप

admin

जेसीआई उड़ान का राष्ट्रीय प्रशिक्षण जैस्मीन कार्यक्रम 2 से 4 जून तक

admin

Leave a Comment