अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो में युवक की हत्या कर गाड़ा गया शव, फिरौती के लिए किया था अपहरण

एसआईटी गठित कर मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, गेमन कॉलोनी से शव बरामद

बोकारो (ख़बर आजतक) : बीएस सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-3सी निवासी 19 वर्षीय देवाशीष कुमार की हत्या कर उसका शव गेमन कॉलोनी स्थित एक परित्यक्त क्वार्टर में गाड़ देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वादिनी रीता देवी के लिखित आवेदन पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त अमन कुमार वत्स (पिता- कृपा शंकर चौहान, निवासी- सेक्टर 12ए) को गिरफ्तार कर लिया है।

अमन ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने 25 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के उद्देश्य से देवाशीष का अपहरण किया और हत्या कर शव को गेमन कॉलोनी के क्वार्टर नंबर G-9 में गाड़ दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हरविन्दर सिंह के निर्देश पर नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई थी। जांच में लोहे का सबल, मृतक का कपड़ा-चप्पल, तीन मोबाइल, एक 32 जीबी मेमोरी कार्ड, एयरटेल सिम, एक शराब की बोतल और अन्य सबूत बरामद किए गए हैं।

छापेमारी टीम में सेक्टर 4 थाना प्रभारी संजय कुमार, पु.अ.नि.शैलेन्द्र पासवान,पु०अ०नि० महती बोयपाय,पु.अ.नि. जितेश कुमार, आरक्षी योगेन्द्र रजक,आरक्षी मो0 इलयास अंसारी, आरक्षी राजीव कुमार
,आरक्षी विजय कुमार सिंह, आरक्षी मदन प्रसाद शामिल थे.

Related posts

श्रावण सोमवारी पर पहाड़ी मंदिर में भव्य संध्या महाआरती, राज्यसभा सांसद महुआ माजी रहीं मुख्य अतिथि

admin

चुनाव नजदीक आता देख सरकार कर रही लोकलुभावन वादे: सुदेश महतो

admin

डॉक्टर लंबोदर महतो ने शिक्षक बनकर ली हिंदी की क्लास

admin

Leave a Comment