बोकारो (ख़बर आजतक) : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी ने अपने सेवा कार्यों की श्रृंखला में एक और सराहनीय पहल करते हुए सेल स्टॉकयार्ड, माराफारी में नि:शुल्क सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें प्रारंभिक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराना था।

शिविर में कुल 52 कर्मचारियों की जांच की गई, जिसमें नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद जांच, ऑक्सीजन स्तर, रक्तचाप, मधुमेह और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण शामिल थे। प्रत्येक लाभार्थी को उनके स्वास्थ्य अनुसार व्यक्तिगत परामर्श एवं जीवनशैली संबंधी सुझाव भी प्रदान किए गए।

अपोलो क्लिनिक, बोकारो के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दिनेश कुमार और श्री नितेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में पैरामेडिकल टीम — श्री दीप हलदर, श्री आशीष कुमार झा, श्री सूरज कुमार चौरेसिया और श्री मोहन कुमार राजहंस ने सेवा प्रदान की। वहीं बेटर विजन की ओर से श्री चंदन कुमार, श्री श्याम सुंदर, श्री कीर्तन महतो और श्री तपन मोदक ने नेत्र परीक्षण में अपनी तकनीकी विशेषज्ञता दी।
स्टॉकयार्ड के वेयरहाउस प्रबंधक श्री दिनेश साहा ने इस पहल की सराहना करते हुए रोटरी क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया। स्टॉकयार्ड की ओर से श्री मुकेश दीक्षित, श्री समीर सिंह, श्री वी. बी. तिवारी, श्री प्रकाश रंजन और श्री एस. के. यादव ने भी शिविर में सक्रिय सहयोग किया।
रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी के सदस्यों — रो. प्रदीप नारायण, रो. अभय गिरी, रो. अशोक केडिया एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. महेश केजरीवाल — की गरिमामयी उपस्थिति और भागीदारी ने शिविर को सफल और प्रेरणादायक बनाया। सभी ने लाभार्थियों से संवाद कर सेवा भावना का सजीव अनुभव कराया।
रोटरी क्लब, “सेवा ही संगठन” की भावना के साथ भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।