अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो में हेरोइन बेचते रंगे हाथ धराया तस्कर, मोटरसाइकिल से करता था सप्लाई

बोकारो : राजेन्द्र नगर स्थित आर्या बिहार में शुक्रवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक युवक को हेरोइन बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मो० सलीम अंसारी, पिता–दिल मोहम्मद अंसारी, निवासी गौस नगर मखदुमपुर, थाना बालीडीह, जिला बोकारो के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक, बोकारो के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था। टीम ने आर्या बिहार के पास घेराबंदी कर आरोपी को उस समय धर दबोचा जब वह मोटरसाइकिल से हेरोइन के पुड़िया बेच रहा था।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से गौस नगर, राजेन्द्र नगर, आर्या बिहार, मखदुमपुर, हैसाबातु एवं सिवनडीह जैसे इलाकों में स्थानीय युवाओं को हेरोइन बेचता था, जिससे उसे मोटी कमाई होती थी।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से हेरोइन के 13 पुड़िया (कुल वजन लगभग 4 ग्राम),एक मोबाइल फोन,एक मोटरसाइकिल,3100 रुपये नकद (हेरोइन बिक्री से अर्जित रकम) बरामद हुआ है
पुलिस के अनुसार इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है और विस्तृत अनुसंधान जारी है।

इस छापामारी दल में श्री अनिमेष गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), बोकारो,पु०नि० नवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी, बालीडीह,पु०अ०नि० संदीप कुमार,पु०अ०नि० अजय कुमार राय,पु०अ०नि० चन्द्रदेव कुमार,स०अ०नि० आनन्द ठाकुर
,आ०/1027 सौरभ कुमार सिंह, आ०/1030 सुनील कुमार सिंह (सभी बालीडीह थाना, बोकारो) शामिल थे

Related posts

कइसे खेलन जइबू सावन मा कजरिया, बदरिया घेरी आई सजनी…

admin

अभिभावक माह के तहत एसएसएलएनटी विद्यालय में चलाया जागरूकता अभियान

admin

बोकारो : डॉ राजेंद्र प्रसाद सेवा समिति के सदस्यों संग महासम्मेलन को सफल बनाने को लेकर की गई बैठक

admin

Leave a Comment