बोकारो (ख़बर आजतक) : आज बोकारो स्टील सिटी के पॉस इलाके मालती लग्जरी में उपयुक्त बोकारो द्वारा गठित जिला धावा दल ने बाल मजदूरी के मामले में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। धावा दल ने शामिल जिला बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन, सहयोगिनी सहित पुलिस बल द्वारा एक 10 वर्षीय बच्ची का रेस्क्यू किया गया ।

बोकारो श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार शर्मा के नेतृत्व में रेस्क्यू की गई बालिका छपरा, बिहार की रहने वाली है। जिसे घरेलू काम करने के लिए लाया गया था। मालती लग्जरी के प्लाट नंबर 06 में बच्ची से जबरन काम करवाया जाता था। बच्ची अपना नाम तक नहीं लिख पा रही थी । रेस्क्यू किए गए बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया । बाल कल्याण समिति के आदेश अनुसार बच्ची का काउंसलिंग कर बालिका गृह धनबाद भेज दिया गया है। इस दौरान रेस्क्यू टीम में समन्वयक संतोष सिंह ,बाल संरक्षण इकाई के अजीत कुमार राणा , बाल कल्याण समिति के रेनू रंजना, मो रजी अहमद, सहयोगिनी के रवि कुमार राय, अनिल हेंब्रम, चाइल्ड लाइन की प्रीति कुमारी उपस्थिति रही।