झारखण्ड बोकारो शिक्षा

नीट यूजी 2025 में चिन्मय विद्यालय बोकारो के छात्रों ने दिखाया दमखम, 15 से अधिक विद्यार्थियों ने हासिल की शानदार सफलता, तनीषा बनीं टॉपर

बोकारो (ख़बर आजतक) : नीट यूजी 2025 परीक्षा में चिन्मय विद्यालय, बोकारो के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय की छात्रा तनीषा ने ऑल इंडिया रैंक 3106 और कैटेगरी रैंक 1612 के साथ विद्यालय टॉप किया है। 15 से अधिक छात्रों ने सफलता पाई है, जिनमें से अधिकांश की रैंक 12,000 के भीतर है। 7 से अधिक छात्रों ने 99.45 प्रतिशताइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

विद्यालय प्राचार्य सूरज शर्मा ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की प्रतिभा और शिक्षकों के समर्पण का प्रमाण है। इस अवसर पर चिन्मय मिशन बोकारो की आवासीय आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, विद्यालय अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आर. एन. मल्लिक सहित सभी शिक्षकों ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

प्रमुख सफल छात्र-छात्राओं की सूची इस प्रकार है:

  • तनीषा – AIR 3106, कैटेगरी रैंक 1612
  • टीना सहाय – AIR 4095
  • राजकुमार सोनी – AIR 5775
  • हर्ष राज – AIR 6987
  • वंशिका वत्स – AIR 7086
  • रजनीश कुमार – AIR 10495
  • शाश्वत रंजन – AIR 11135
  • आनंद – AIR 11193
  • स्निग्धा – AIR 11653
  • रिशिका कुमारी – AIR 26025
  • यशराज – AIR 48744
  • एकांश महावर – AIR 59636
  • सानवी शर्मा – AIR 88445

विद्यालय परिवार ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related posts

हेमन्त सोरेन ने कल्पना संग पीएम मोदी से की मुलाकात, अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का दिया न्योता

admin

गोमिया : सेवन फिटनेस जिम गोमिया के खिलाड़ियों ने धनबाद में जीता छह पदक

admin

आजसू ने स्थापना दिवस को ‘बलिदान दिवस’ के रूप में मनाया, रांची में उमड़ा जनसैलाब

admin

Leave a Comment