झारखण्ड राँची

नामकुम में हुवांगहातु के बाद अब लाली के जंगल पहुँचा बाघ, तीन मवेशी को मारा

नितीश मिश्र, राँची

रांँची(खबर_आजतक): जंगल में बाघ के विचरण और लगातार हमले से नामकुम प्रखण्ड के सुदुरवर्ती इलाकों के ग्रामीण बीते लगभग 2 माह से दहशत में हैं। सबसे पहले हुवांगहातु जंगल में बाघ दिखने का दावा किया गया था।

वहां आसपास कई मवेशी पर हमला कर मार दिया गया था। कई मवेशी के शरीर पर गहरा पंजा मारने का निशान भी पाया गया था। इसे लेकर वन विभाग एवं पुलिस-प्रशासन की टीम भी जंगलों में बाघ को ढूंढने का प्रयास किए लेकिन कुछ हासिल नहीं हो पाया।

डर से ग्रामीण सुर्य ढलते ही सभी अपने-अपने घरों में कैद हो जाते हैं। बच्चों को अकेले निकलने नहीं देते हैं यहाँ तक की स्कूल भी भेजना बंद कर दिए हैं। रविवार को हुवांगहातु से लगभग 10 किलोमीटर दूर लाली कुदागड़ा जंगल में तीन मवेशी मृत पाया गया। तीनों मवेशी के गरदन और शरीर के कई हिस्सों पर पंजे का निशान दिख रहा है। लोगों का कहना है कि बाघ दो की संख्या में है तभी इतना उत्पात मचा रहा है। इस घटना के बाद फिर से एक बार ग्रामीण क्षेत्र में दहशत फैल चुका है।

Related posts

सीएमपीडीआई ने ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ 2025 अभियान की शुरूआत की, कर्मचारियों ने ली स्वच्छता शपथ

admin

बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त से मिला शिष्टमंडल, सौंपा ज्ञापन

admin

आप का एक दिवसीय महाधरना 31 मई को

admin

Leave a Comment