झारखण्ड राँची

नामकुम में हुवांगहातु के बाद अब लाली के जंगल पहुँचा बाघ, तीन मवेशी को मारा

नितीश मिश्र, राँची

रांँची(खबर_आजतक): जंगल में बाघ के विचरण और लगातार हमले से नामकुम प्रखण्ड के सुदुरवर्ती इलाकों के ग्रामीण बीते लगभग 2 माह से दहशत में हैं। सबसे पहले हुवांगहातु जंगल में बाघ दिखने का दावा किया गया था।

वहां आसपास कई मवेशी पर हमला कर मार दिया गया था। कई मवेशी के शरीर पर गहरा पंजा मारने का निशान भी पाया गया था। इसे लेकर वन विभाग एवं पुलिस-प्रशासन की टीम भी जंगलों में बाघ को ढूंढने का प्रयास किए लेकिन कुछ हासिल नहीं हो पाया।

डर से ग्रामीण सुर्य ढलते ही सभी अपने-अपने घरों में कैद हो जाते हैं। बच्चों को अकेले निकलने नहीं देते हैं यहाँ तक की स्कूल भी भेजना बंद कर दिए हैं। रविवार को हुवांगहातु से लगभग 10 किलोमीटर दूर लाली कुदागड़ा जंगल में तीन मवेशी मृत पाया गया। तीनों मवेशी के गरदन और शरीर के कई हिस्सों पर पंजे का निशान दिख रहा है। लोगों का कहना है कि बाघ दो की संख्या में है तभी इतना उत्पात मचा रहा है। इस घटना के बाद फिर से एक बार ग्रामीण क्षेत्र में दहशत फैल चुका है।

Related posts

झामुमो- कांग्रेस मिलकर लडेंगे 70 सीटों पर, राजद और माले के हिस्से में 11 सीट

admin

एसबीयू के आयुष राज ने 25वीं सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

admin

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।#Republicday2023

admin

Leave a Comment