अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो: मां मनसा मंदिर में दान पेटी की चोरी, लाखों की राशि गायब

बोकारो (ख़बर आजतक): सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2C स्थित मां मनसा मंदिर से दान पेटी चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। मंदिर के सेवक शंकर लाल गोप ने जानकारी दी कि वे सुबह 11 बजे पूजा करके गए थे। दिनभर मंदिर का दरवाज़ा खुला रहता है, लेकिन जब वे शाम 5 बजे संध्या आरती के लिए पहुंचे तो देखा कि दान पेटी का ताला टूटा हुआ था।

उन्होंने बताया कि दान पेटी कई दिनों से नहीं खोली गई थी, ऐसे में उसमें लाखों रुपए जमा होने की आशंका है। चोरी की सूचना तत्काल मां मनसा पूजा समिति एवं सिटी थाना पुलिस को दी गई।

घटना की पुष्टि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे से हुई है, जिसमें चोरी की वारदात कैद हो गई है। शंकर लाल गोप ने मांग की है कि चोर को अविलंब गिरफ्तार कर उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

ख़बर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुँची थी, जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

Related posts

Youngsters shine in Karate Belt Grading exemplifying Martial Arts Excellence

admin

महिलाओं को योग से जुड़ने की जरूरत : योग गुरु दुर्गावती सिंह

admin

आवास की मांग को लेकर दंपति पहुंचे बीडीओ के कार्यालय

admin

Leave a Comment