नितीश मिश्र, राँची
राँची(खबर_आजतक): राजधानी राँचीवासियों के लिए एक बड़ी सौगात तैयार है। रातू रोड में निर्मित बहुप्रतीक्षित एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण अब 3 जुलाई 2025 को किया जाएगा। यह परियोजना राजधानी के ट्रैफिक को सुचारु बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगी।

पहले इसका उद्घाटन आगामी 19 जून को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा होना प्रस्तावित था, लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण अब लोकार्पण की तिथि में बदलाव किया गया है।
अब यह ऐतिहासिक परियोजना का उद्घाटन 3 जुलाई को की जाएगी जो राँची की जनता को समर्पित होगी। यह कॉरिडोर न केवल राजधानी की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी नई दिशा देगा।
केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया कि राँचीवासी 3 जुलाई को इस महत्वपूर्ण अवसर के साक्षी बनेंगे और प्रधानमंत्री द्वारा दी गई इस सौगात का स्वागत करेंगे।