झारखण्ड राँची राजनीति हज़ारीबाग

पूर्व विधायक अंबा प्रसाद का हमला : “बड़कागाँव की बिजली समस्या के लिए भाजपा विधायक जिम्मेदार”

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): बड़कागाँव विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से जारी बिजली संकट को लेकर पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने वर्तमान भाजपा विधायक रौशन लाल चौधरी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर विधायक की कार्यशैली और जनता से जुड़ाव को लेकर गंभीर सवाल उठाए।

अंबा प्रसाद ने कहा कि बड़कागाँव की जनता अंधेरे में जीवन गुजारने को मजबूर है लेकिन विधायक को क्षेत्र की समस्याओं की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक को यह तक समझ नहीं है कि इन समस्याओं का हल कैसे निकाला जाए।

पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने यह भी कहा कि भाजपा नेतृत्व सिर्फ वोट की राजनीति कर रहा है, जबकि आम लोगों के बुनियादी मुद्दों – जैसे बिजली, सड़क, पानी की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है।

अंबा प्रसाद ने बड़कागाँव की जनता से अपील की कि वे अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर आवाज़ उठाएं और ऐसे जनप्रतिनिधियों से सवाल करें जो सिर्फ चुनावी मौसम में दिखाई देते हैं।

Related posts

पंचायत स्वयंसेवकों के बकाए का जल्द भुगतान करे सरकार : रघुवर दास

admin

डीएवी महिला महाविद्यालय में मनाया गया अभाविप का इकाई गठन समारोह

admin

मुख्यमंत्री सारथी योजना समारोह में शामिल हुए मंत्री सत्यानन्द भोक्ता

admin

Leave a Comment