झारखण्ड राँची

एआईटी थाईलैंड और एसबीयू के बीच हुआ एमओयू, शोध और अकादमिक सहयोग को मिलेगा बढ़ावा

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक) : एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (AIT), थाईलैंड और एसबीयू, रांची के बीच मंगलवार को एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक समझौता (MoU) संपन्न हुआ। एआईटी बैंकॉक के कॉन्फ्रेंस हॉल में एसबीयू के कुलपति प्रो. सी. जगनाथन और एआईटी के उपाध्यक्ष प्रो. मनुकित पर्निचकुन ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह एमओयू छात्रों व शिक्षकों के अकादमिक आदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं, नवाचार, उद्यमिता विकास और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देगा।

समारोह में एआईटी के कार्यकारी निदेशक प्रो. नितिन के. त्रिपाठी, अंतरराष्ट्रीय मामलों की निदेशक डॉ. सुमना श्रेष्ठ सहित अन्य डीन एवं अधिकारी उपस्थित रहे। एसबीयू की ओर से डीन डॉ. संदीप कुमार, डॉ. मनोज पांडेय, डॉ. रिया मुखर्जी सहित कई शिक्षक शामिल हुए।
कुलपति प्रो. जगनाथन ने आशा जताई कि यह सहयोग दोनों संस्थानों के लिए शोध, नवाचार और वैश्विक पहचान के नए अवसर खोलेगा।

Related posts

दौड़ में जितने छात्रों की मौत हुई उनके परिजनों को अविलंब मुआवजा दे राज्य सरकार : अमर बाउरी

admin

राज्य में ग़रीब, आदिवासी, दलित का मारा जा रहा हक: संतोष सोनी

admin

Jharkhand Election 2024: नेहा महतो ने एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में किया जनसंपर्क

admin

Leave a Comment