झारखण्ड बोकारो

मंत्री योगेंद्र प्रसाद से आम लोगों ने की मुलाकात, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद से बुधवार को गोमिया समेत विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने रांची स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक और क्षेत्रीय समस्याएँ मंत्री के समक्ष रखीं।

मंत्री प्रसाद ने प्रत्येक व्यक्ति की बात को गंभीरता से सुना और तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनता की समस्याओं का समाधान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा, “जनसेवा ही हमारा धर्म है। जनता से जुड़कर ही उनके सुख-दुख और जरूरतों को समझा जा सकता है। हर समस्या का यथासंभव समाधान किया जाएगा।”

मुलाकात के दौरान मंत्री ने आम लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए प्रशासनिक व्यवस्था को जनहित के अनुरूप संचालित करने की प्रतिबद्धता जताई।

Related posts

झारखंड में महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास की नई इबारत

admin

महान योद्धा स्वतंत्रता सेनानी यासीन बाबू के नाम पर गोमिया डिग्री कॉलेज का नामांकन किया जाए : अफजल दुर्रानी

admin

एसबीयू में करम परब पर कार्यक्रम आयोजित

admin

Leave a Comment