गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया मोड़ में शाम पांच से रात नौ बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग

सड़क जाम और दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए समाजसेवी रोहित यादव ने उठाई मांग

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : समाजसेवी रोहित यादव ने गोमिया मोड़ में शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह को एक मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि शाम के समय गोमिया मोड़ क्षेत्र में बाजार में भारी भीड़ रहती है, और बड़े वाहनों की आवाजाही से सड़क जाम की स्थिति बन जाती है। इससे दुर्घटनाओं की आशंका भी कई गुना बढ़ जाती है।

रोहित यादव ने स्पष्ट किया कि भीड़भाड़ वाले समय में ऐसे भारी वाहनों का प्रवेश न केवल यातायात बाधित करता है, बल्कि आमजन की सुरक्षा को भी खतरे में डालता है।

पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बोकारो उपायुक्त, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित किया।

इस पर बोकारो उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि गोमिया मोड़ में निर्धारित समय के दौरान बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि जनसुरक्षा और यातायात व्यवस्था दोनों को बेहतर किया जा सके।

Related posts

मिथिला अकेडमी पब्लिक स्कूल में नौनिहालों ने प्रस्तुत किया जन्माष्टमी का मनमोहक कार्यक्रम

admin

वर्तमान राज्य में करीब 30 लाख परिवार निबंधित परन्तु अब तक झारखंड में कृषि श्रोत सीमित: दीपिका पाण्डेय सिंह

admin

जीटो द्वारा आयोजित एग्जीबिशन में बतौर अतिथि शामिल हुए आदित्य विक्रम जयसवाल

admin

Leave a Comment