झारखण्ड राँची राजनीति

राजद राज्य परिषद की बैठक संपन्न, संगठन विस्तार और चुनावी तैयारी पर ज़ोर

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): राजद प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल की राज्य परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक संजय सिंह यादव को राज्य निर्वाचन अधिकारी गिरधारी गोप द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेद दूर कर संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना पार्टी की प्राथमिकता है।

बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए:

सितंबर-अक्टूबर तक 10 जिलों में सम्मेलन, और 24 जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे। शुरुआत 5 जुलाई के बाद देवघर और जमशेदपुर से की जाएगी।

नगर निकाय चुनावों में मजबूती से उतरने का संकल्प लिया गया, विशेषकर रांची में संगठन को सशक्त करने का निर्णय।

4 जुलाई को पटना में राष्ट्रीय परिषद की बैठक, और 5 जुलाई को खुला सम्मेलन होगा, जिसके बाद झारखंड में संगठनात्मक गतिविधियों को और गति दी जाएगी।

बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड के राजद नेता प्रचार में सहयोग करेंगे।

इस बैठक में वरिष्ठ नेता, विधायक, पूर्व मंत्री, महिला और युवा मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हुए।

उद्देश्य था: संगठनात्मक मजबूती, आगामी चुनावों की तैयारी और पार्टी विचारधारा का प्रसार।

Related posts

किसान गोष्ठी का आयोजन करते हुए केसीसी का आवेदन सृजित करें बैंक

admin

राजीव गाँधी ने जिस समाजवादी समाज की कल्पना की थी, उसे साकार करने की आवश्यकता: डॉ रामेश्वर

admin

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में कार्यसमिति की 14वीं बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment