झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई में स्वच्छता अभियान आयोजित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सीएमपीडीआई द्वारा विभिन्न स्वच्छता गतिविधियाँ चलायी गयीं। इसका उद्देश्य सफाई, स्थिरता और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना है। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार के नेतृत्व में मुख्यालय में स्वच्छता अभियान चलाकर कार्यालयीन परिसर की सफाई की गयी।

Io

वहीं क्षेत्रीय संस्थान स्तर पर भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय संस्थान-7 ने एकल उपयोग प्लास्टिक पर अंकुश लगाने के लिए दमन मार्केट और मैत्री विहार पुलिस स्टेशन, भुवनेश्वर में जूट बैग और डिस्टबिन का वितरण किया जबकि नागपुर स्थित क्षेत्रीय संस्थान-4 ने कार्यालय परिसर की सफाई की तथा प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कूड़ेदान रखे तथा धनबाद स्थित क्षेत्रीय संस्थान-2 में कर्मियों ने उत्क्रमित प्लसटू उच्च विद्यालय, कोलाकुसमा में अनावश्यक खरपतवार और झाड़ियों का हटाया।

स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देने के लिए बिलासपुर के कल्याण कुंज वृद्धाश्रम, सेवा भारती मातृछाया अनाथालय, दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ शासकीय विद्यालय और स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता सामग्री वितरित की गयीं।

कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई, ‘‘स्वच्छता हर किसी का दायित्व है’’ थीम के तहत 16 से 30 जून, तक सक्रिय रूप से स्वच्छता पखवाड़ा मना रही है। यह पहल स्वच्छ भारत मिशन और महात्मा गाँधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करती है।

Related posts

सचिव (कोयला) अमृत लाल मीणा ने कोयला क्षेत्र में
आरएंडडी पर प्रथम हैकथॉन के विजेताओं को किया सम्मानित

admin

पलामू के पूर्व पत्रकार मनोहर समेत उनके दर्जनों समर्थकों ने झामूमों का थामा दामन

admin

एनसीपी प्रवक्ता सूर्या सिंह ने संभाल रखा है कमान, ग्राम सभा के माध्यम से हुआ 500 गाँव में विकास का कार्य

admin

Leave a Comment