झारखण्ड राँची

नाइजर में फँसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात

नितीश_मिश्र

दिल्ली/राँची (खबर_आजतक) : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री व कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने नाइजर में फँसे बगोदर क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों की सकुशल वापसी को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की। उन्होंने इस संवेदनशील मुद्दे पर विदेश मंत्री से विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया, जिस पर डॉ. जयशंकर ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि वह प्रारंभ से विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं और सरकार संबंधित एजेंसियों से समन्वय बनाकर मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने मजदूरों के परिजनों से भी मुलाकात कर अब तक की प्रगति की जानकारी दी और भरोसा दिलाया कि उनके अपने जल्द सुरक्षित घर लौटेंगे।

Related posts

15 सितंबर को हेमन्त सरकार के खिलाफ छात्र गर्जना करेगी अभाविप

admin

कसमार : किशोरियों का सरकारी योजनाओं से जुड़ाव को लेकर प्रशिक्षण

admin

सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने सुखलाल महतो प्रकरण की उच्चस्तरीय जात्रच की माँग उठाई

admin

Leave a Comment