झारखण्ड बोकारो शिक्षा

जीजीएसईएसटीसी बोकारो में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रारंभ, ऑटोडेस्क सॉफ्टवेयर से होगा तकनीकी दक्षता में इज़ाफ़ा

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस (GGS ESTC), बोकारो में गुरुवार को ट्विनटेक इंजीनियरिंग एंड डिजाइन टेक. प्रा. लि., भुवनेश्वर की तकनीकी टीम द्वारा दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत हुई। यह टीम ऑटोडेस्क ऑथराइज्ड लर्निंग एंड एकेडमिक पार्टनर के रूप में कार्य कर रही है।

कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक श्री निरंजन कुमार सिंह एवं डॉ. निशा सिंह की उपस्थिति में हुआ। इस प्रशिक्षण सत्र में सिविल, मैकेनिकल, कंप्यूटर, डेटा साइंस और साइबर सिक्योरिटी जैसे विभागों से 15 प्राध्यापक भाग ले रहे हैं। सफल प्रशिक्षण के पश्चात, प्रतिभागी प्राध्यापकों को ऑटोडेस्क का CAD-CAM सॉफ्टवेयर निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।

संस्थान के निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने बताया कि ऑटोडेस्क एक अग्रणी अमेरिकी कंपनी है, जो डिजाइन सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में विश्वविख्यात है। इसके माध्यम से जेयूटी द्वारा अनुशंसित आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षकगण अपने कार्यकौशल और तकनीकी ज्ञान को और भी समृद्ध कर सकेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. रोही प्रसाद, प्रो. रश्मि ठाकुर और प्रो. सलीम अहमद ने विशेष योगदान दिया। संस्थान के अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह तथा सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने प्रशिक्षणरत प्राध्यापकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Related posts

रातू रोड में खुला श्रीलेदर्स का तीसरा आउटलेट, शुभारंभ कल

admin

बाबूलाल मरांडी ने किया कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा अनावरण

admin

बीजेपी ने झारखंड से घोषित किया अपना राज्यसभा उम्मीदवार, डॉ. प्रदीप वर्मा को दिया मौका

admin

Leave a Comment