झारखण्ड राँची राजनीति

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का काँग्रेस और हेमन्त सरकार पर तीखा हमला, कहा – झारखण्ड में आपातकाल से भी भयावह स्थिति

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर काँग्रेस पार्टी और झारखंड की हेमन्त सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने 1975 में लगे आपातकाल को लोकतंत्र पर धब्बा बताते हुए कहा कि लोकतंत्र और वंशवाद एक-दूसरे के पूरक नहीं हो सकते।

उन्होंने कहा कि 25 जून को कांग्रेस पार्टी को पूरे देश में माफी सभा कर जनता से माफी मांगनी चाहिए। आपातकाल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि इंदिरा गाँधी ने लोकतंत्र की हत्या की थी और आज की युवा पीढ़ी को उस काले अध्याय को जानने की ज़रूरत है। गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कहा इन दिनों राहुल गांधी संविधान बचाने की बात करते नजर आ रहे हैं लेकिन उन्हें पहले कांग्रेस का इतिहास पढ़ना चाहिए। उन्होंने आपातकाल में हुए अत्याचारों की चर्चा करते हुए बताया कि 2 लाख से ज्यादा नेताओं को जेल में डाला गया, कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया और मस्जिदों तक को नहीं बख्शा गया।

Related posts

डीएवी 6 में डीएवी स्पोर्टस एथलेटिक्स मीट 2024 प्रतियोगिता का आयोजन

admin

पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने सीसीएल सीएमडी को बेरमो कोयलांचल में हों रही कोयला लोहा चोरी की जानकारी दी,कारवाई करने की मांग की

admin

झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश स्वर्गीय कैलाश प्रसाद देव की श्राद्ध कर्म में शामिल हुए सरयू राय, दी श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment