गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में रथ यात्रा उत्सव में शामिल हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद, भगवान जगन्नाथ से क्षेत्र की खुशहाली की कामना

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक): झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद गोमिया प्रखंड के भदवा खेत में भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के पावन अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर उन्होंने जगत के पालनहार भगवान जगन्नाथ से समस्त क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। अपने संबोधन में मंत्री ने कहा, “भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी और सुभद्रा जी की रथ पर विहार की परंपरा हमें यह सिखाती है कि भगवान स्वयं अपने भक्तों के बीच आते हैं और उनके सुख-दुख में सहभागी बनते हैं। यह पर्व हमारी आस्था, संस्कृति और समरसता का जीवंत प्रतीक है।”

इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। भक्ति संगीत, भजन और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि से वातावरण भक्तिमय बना रहा। आयोजन स्थल पर सुरक्षा और स्वच्छता की समुचित व्यवस्था की गई थी।

Related posts

छत्तरपुर के भाजपा मंडल के महामंत्री का हृदय गति रूकने से हुई मौत, इलाके में शोक की लहर

admin

सरला बिरला में दो दिवसीय नेचुरोपैथी कार्यशाला में विभिन्न लोगों ने चिकित्सा का उठाया लाभ

admin

रौनियार वैश्य प्रगतिशील मंच का “प्रतिभा सम्मान 2024” का आयोजन संपन्न

admin

Leave a Comment