झारखण्ड राँची राजनीति

कामरेड वृंदा करात ने सर गंगाराम अस्पताल में शिबू सोरेन से की मुलाकात, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

#नितीश_मिश्र | राँची

राँची (खबर आजतक): माकपा की वरिष्ठ नेत्री कामरेड वृंदा करात झारखंड के वरिष्ठ नेता एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन का हालचाल लेने दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुँचीं। उन्होंने शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए विश्वास जताया कि वे जल्द स्वस्थ होकर झारखंड लौटेंगे।

इस अवसर पर वृंदा करात ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से भी मुलाकात की और पूरे परिवार को सांत्वना एवं समर्थन व्यक्त किया।

कामरेड करात ने कहा कि शिबू सोरेन केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि देश की राजनीति में एक प्रेरणास्रोत रहे हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना पूरे वामपंथी एवं लोकतांत्रिक समाज को है।

Related posts

“जो प्राप्त है वही पर्याप्त है अन्यथा सर्वत्र दु:ख व्याप्त है” : स्वामी रितेश्वर

admin

हॉट लिप्स को मिला बेस्ट रेस्टोरेंट का पुरस्कार

admin

श्री महावीर मंडल कडरु की बैठक संपन्न, सर्वसम्मति से चुन्नु सिंह अध्यक्ष व संतोष सोनी महासचिव नियुक्त

admin

Leave a Comment