झारखण्ड राँची

राँची नगर निगम, जिला प्रशासन व यातायात पुलिस ने मिलकर लालपुर से कौकर तक चलाया “अतिक्रमण हटाओ अभियान”

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने मिलकर लालपुर से कोकर रोड तक बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

इस दौरान सड़क किनारे लगे ठेले, गुमटी, खोमचे, अवैध दुकानों और नाली के ऊपर बनाए गए निर्माणों को हटाया गया। टीम सुबह से ही मौके पर पहुँच गई थी। अभियान की शुरूआत लालपुर चौक से हुई और कोकर की तरफ बढ़ते हुए सड़क के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण हटाए गए। जो भी दुकानदार नाली के ऊपर तख्त या टीन शेड डालकर दुकान चला रहे थे, उन्हें तुरन्त हटाने को कहा गया। जो नहीं माने, उनके ठेले-गुमटी जेसीबी से हटा दिए गए, प्रशासन ने दुकानदारों को चेतावनी भी दी कि आगे अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा।

Related posts

तीन दिवसीय बड़ा महोत्सव 25 मई से, माँ के दर्शन हेतू विभिन्न राज्यों से पधार रहे भक्तगण

admin

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा के द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन

admin

जरीडीह में उपायुक्त का जनता दरबार आज,सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी रहेंगे उपस्थित

admin

Leave a Comment