झारखण्ड राँची राजनीति

भाजपा के आरोप पर झामुमो का पलटवार
विनोद पांडेय बोले – “महापुरुषों का सम्मान करना हमें भाजपा से सीखने की जरूरत नहीं”

राँची (नितीश मिश्रा): झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी के आरोपों को झूठा और भ्रामक बताते हुए तीखा पलटवार किया है। पार्टी के केन्द्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा शहीदों और महापुरुषों के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोलियरी मजदूर यूनियन के अधिवेशन में किसी भी महापुरुष का अपमान नहीं हुआ, बल्कि बिरसा मुंडा, डॉ. अंबेडकर और सिद्धू-कान्हू की तस्वीरों को मंच पर पूरे सम्मान के साथ सजाया गया था।

पांडेय ने कहा कि झामुमो इन विभूतियों की विचारधारा से प्रेरित है और उन्हीं के मार्ग पर पार्टी का संघर्ष आधारित है। उन्होंने भाजपा पर आदिवासी समाज को छलने और सामाजिक न्याय को कुचलने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि संविधान की आत्मा को चोट पहुंचाना ही असली अपमान है, भाजपा को तथ्यहीन आरोपों से बचना चाहिए।

Related posts

वेदांता ईएसएल में दिखी डिजिटल मंथ की लहर

admin

बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने पत्रकार वार्ता में गिनाईं उपलब्धियां, पूर्व विधायक पर साधा निशाना

admin

विधानसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा बोकारो मॉल परिसर में रॉक बैंड शो का आयोजन

admin

Leave a Comment