झारखण्ड राँची राजनीति

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मिलीं तेलंगाना सरकार की मंत्री सीथक्का, महिला और बाल कल्याण योजनाओं पर हुई सार्थक चर्चा

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): तेलंगाना सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. दानसारी अनसूया सीथक्का से केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने एक शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान राज्य में महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर गंभीर एवं सार्थक चर्चा हुई।

बैठक में विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण, पोषण, बाल शिक्षा, ग्रामीण विकास और पंचायत स्तर पर महिला भागीदारी बढ़ाने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। राज्य सरकार द्वारा संचालित सक्षम आंगनबाड़ी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) और अन्य जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बातचीत की गई।

मंत्री डॉ. सीथक्का ने बताया कि तेलंगाना सरकार महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने महिलाओं के लिए सुरक्षित और आत्मनिर्भर समाज निर्माण की दिशा में हो रहे कार्यों की जानकारी साझा की।

इस मुलाकात को दोनों पक्षों ने सहयोगात्मक और सकारात्मक पहल करार दिया, जिससे भविष्य में महिला एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में और अधिक मजबूत साझेदारी की संभावनाएं बन सकती हैं।

Related posts

झारखण्ड हाईकोर्ट नें 2017 में चलती ट्रेन से गिरकर मरने वाले व्यक्ति की विधवा को 8 लाख मुआवजा देने का दिया आदेश

admin

डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने ली भारतीय संविधान की रक्षा की शपथ

admin

राँची : 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले 15 हज़ार छात्रों को किया गया सम्मानित

admin

Leave a Comment