गोमिया झारखण्ड बोकारो

ख़बर का असर: गोमिया के दिव्यांग दंपति को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

बीडीओ और सीओ ने त्वरित संज्ञान लेकर दिलाया पेंशन, आवास और रोजगार योजना का लाभ, स्कूटी के लिए भी लिखा गया पत्र

गोमिया (प्रशांत अम्बष्ठ):”ख़बर आजतक” द्वारा बीते दिन प्रसारित की गई गोमिया के दिव्यांग दंपति की मार्मिक व्यथा ने प्रशासन को झकझोर कर रख दिया। खबर के प्रसारित होते ही गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो और अंचलाधिकारी आफताब आलम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए दिव्यांग महिला शांति देवी को पेंशन योजना का लाभ दिलाया।

इसके साथ ही दंपति को अंबेडकर आवास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ₹50,000 अनुदान और आने-जाने के लिए स्कूटी उपलब्ध कराने हेतु ओएनजीसी प्रबंधन को पत्राचार किया गया है।

बीडीओ और सीओ ने बताया कि शांति देवी की पेंशन चालू कर दी गई है और अन्य योजनाओं पर भी तेजी से कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही सभी सुविधाएं दंपति को मुहैया करा दी जाएंगी।

क्या था मामला
बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के टिकाहारा पंचायत अंतर्गत आदिवासी बहुल गांव हरलाडीह में रहने वाले दिव्यांग दंपति सोमरा मांझी और शांति कुमारी की स्थिति बेहद दयनीय थी। दोनों दिव्यांग हैं और अपने तीन बच्चों के साथ कच्चे मकान में रहते हैं। सोमरा मांझी को पेंशन मिलती थी, लेकिन उनकी पत्नी शांति कुमारी इससे वंचित थीं। आवास योजना और रोजगार के लिए भी दंपति लगातार भटक रहा था।

बीते दिन दोनों पति-पत्नी किराए की गाड़ी से प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और बीडीओ से स्कूटी व आवास की गुहार लगाई।

बीडीओ ने दिखाई संवेदनशीलता
प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो ने मामले को गंभीरता से लिया। पहले दंपति के भोजन की व्यवस्था करवाई, फिर उनकी बातें ध्यान से सुनते हुए तुरंत पेंशन और अन्य योजनाओं की पहल की। इस मानवीय पहल की सराहना क्षेत्र में हो रही है।

Related posts

आईएचएम राँची ने खाद्य (एड़ीबल) कटलरी डिजाइन प्रतियोगिता” में शीर्ष 7 संस्थानों में बनायी जगह

admin

जेसीआई राँची, एक्सआईएसएस, आक्सिस और आरसीएसआर ने किया 94 यूनिट रक्तदान

admin

दैनिक दिनचर्या को सुचारू रूप से चलाने में योग का महत्वपूर्ण योगदान: गणेश मिश्र

admin

Leave a Comment