झारखण्ड राँची राजनीति

राँची को मिली 558 करोड़ की सौगात, रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन 3 जुलाई को

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची के रातू रोड स्थित एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जाएगा। इसे लेकर रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने प्रेस वार्ता में इसे राँचीवासियों के लिए 558 करोड़ की ऐतिहासिक सौगात बताया। उन्होंने नागरिकों से इस कॉरिडोर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की अपील की।

रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए बिजली पर 5% सरचार्ज के प्रस्ताव को जनविरोधी बताया। उन्होंने कहा कि वसूली के बजाय नागरिक सुविधाओं पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इस मौके पर विधायक सीपी सिंह और नवीन जायसवाल ने भी नगर निगम की कार्यशैली की आलोचना की और गडकरी के प्रयासों की सराहना की।

लोकार्पण कार्यक्रम 03 जुलाई को सुबह 11 बजे ओटीसी ग्राउंड में होगा।

Related posts

धनबाद जिला अंतर्गत 3 दिवसीय रोजगार मेले में स्थानीय स्तर पर रोजगार पाने का सुनहरा अवसर

admin

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।#Republicday2023

admin

मुख्यमंत्री ने धनबाद वासियों को दी कई सौगातें, लगभग 313 करोड़ 96 लाख रुपए की 333 योजनाओं का हुआ उद्घाटन- शिलान्यास, 23540

admin

Leave a Comment