गोमिया झारखण्ड बोकारो

लगातार बारिश से ढहा रजलाल महतो का खपरैल घर, परिवार बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : प्रखंड के धवाईया पंचायत अंतर्गत धवैया गांव निवासी रजलाल महतो का मिट्टी का खपरैल घर लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण धराशायी हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर में मौजूद रजलाल महतो, उनकी पत्नी सावित्री देवी, पुत्र दयानंद महतो और आकाश महतो सुरक्षित बच निकले। घटना से परिवार के लोग दहशत और असहाय स्थिति में हैं।

रजलाल महतो ने बताया कि यह घर उनके दादा द्वारा बनवाया गया था, जिसमें वे वर्षों से अपने पूरे परिवार के साथ रह रहे थे। भारी बारिश ने घर की दीवारों और छत को इतना कमजोर कर दिया कि सोमवार रात घर भरभराकर गिर गया। उन्होंने बताया कि घर टूट जाने के कारण उनका पूरा परिवार इस भारी बरसात में खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है।

उन्होंने स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना या अन्य सरकारी योजना के तहत शीघ्र आवास की व्यवस्था किए जाने की मांग की है ताकि उनका परिवार सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सके।

ग्रामीणों ने भी प्रशासन से इस मामले में संज्ञान लेकर शीघ्र मदद पहुंचाने की मांग की है।

Related posts

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट निदेशक के एल अग्रवाल ने जनरल वीके सिंह को किया सम्मानित

admin

कतरास : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने कतरास कॉलेज में चलाया “एक सकोरा – एक प्राण” अभियान*

admin

गोमिया : टैक्सी ड्राइवर का बेटा बना औधौगिक प्रशिक्षण अधिकारी

admin

Leave a Comment