गोमिया झारखण्ड बोकारो राँची

दुःखद : गोमिया विधायक व मंत्री योगेंद्र प्रसाद के छोटे भाई भरत कपूर का निधन, शोक की लहर

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद जी के सबसे छोटे भाई भरत कपूर का बुधवार प्रातः पौने छह बजे हैदराबाद के AIG अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया। वे पिछले नौ दिनों से अस्पताल में इलाजरत थे।

इस दुखद समाचार से मंत्री योगेंद्र प्रसाद जी सहित पूरा परिवार गहरे शोक में डूब गया है। जानकारी के अनुसार, भरत कपूर मंत्री जी के अत्यंत दुलारे अनुज थे। उल्लेखनीय है कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान ही मंत्री जी के पिता का भी निधन हो गया था। मात्र सात महीनों के भीतर परिवार में यह दूसरी बड़ी क्षति हुई है, जिससे पूरा परिवार टूट चुका है।

भरत कपूर के निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मंत्री जी के समर्थक, पार्टी कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक इस अपूरणीय क्षति से मर्माहत हैं और लगातार शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति 🕯️

Related posts

इ-कंटेंट डेवलपमेंट के नये तकनीक से रूबरू हुए आरयू के शिक्षक और रिसर्च स्‍कॉलर्स

admin

पेटरवार टीचर्स 11 को पेटरवार नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से किया पराजित

admin

पलामू : एकौनी में बिजली करेंट के चपेट में आने से युवती का निधन,युवक घायल

admin

Leave a Comment