झारखण्ड राँची

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आपातकालीन मेडिकल सहायता केंद्र का शुभारंभ


मंत्री संजय सेठ ने किया उद्घाटन, यात्रियों को मिलेगी 24×7 चिकित्सीय सुविधा

राँची (नितीश मिश्रा) : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, राँची में यात्रियों की सुविधा हेतु एक नई पहल के तहत अब आपात स्थिति में चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस मेडिकल सहायता केंद्र का संचालन क्यूरेस्टा अस्पताल समूह द्वारा किया जाएगा, जिसका उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ के कर-कमलों द्वारा किया गया।

इस मौके पर मंत्री श्री सेठ ने कहा कि हवाई अड्डे जैसे अत्यंत व्यस्त स्थलों पर मेडिकल इमरजेंसी को तुरंत संभालना अत्यंत आवश्यक होता है। ऐसे में यह सुविधा यात्रियों के लिए राहत भरी साबित होगी। एयरपोर्ट पर अब सुबह से लेकर देर रात तक डॉक्टरों की टीम और प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल चिकित्सा सहायता दी जा सकेगी।

राँची एयरपोर्ट पर प्रतिदिन हजारों यात्री आते-जाते हैं। ऐसे में यह सुविधा यहाँ की आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मेडिकल सहायता केंद्र पर प्राथमिक उपचार, आपातकालीन सेवाएं और जीवन रक्षक उपकरण की व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक श्री आर. आर. मौर्या, मनोज सिंह, डॉ. संजय कुमार, डॉ. मेजर रमेश दास, डॉ. सुचिता, डॉ. अनुज समेत कई गणमान्य अतिथि और चिकित्सक उपस्थित रहे।


Related posts

निरसा पीठाकियारी का रहने वाला उदय यादव कट्टा के साथ गिरफ्तार

admin

बोकारो इस्पात नगर के सभी सेक्टरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया

admin

श्री सनातन महापंचायत ने किया अखाड़ेधारियों के बीच झंडे का वितरण

admin

Leave a Comment